14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर से घूस मांगने का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री के पीएस हटाये गये

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर रविवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के सरकारी आप्त सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह को हटा दिया गया. श्री सिंह पर निलंबन मुक्त करने के लिए डॉ प्रदीप कुमार पांडेय से एक लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है. सीएम ने रिश्वत की पेशकश करनेवाले डॉ पांडेय पर भी […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेश पर रविवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी के सरकारी आप्त सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह को हटा दिया गया. श्री सिंह पर निलंबन मुक्त करने के लिए डॉ प्रदीप कुमार पांडेय से एक लाख रुपये घूस मांगने का आरोप है. सीएम ने रिश्वत की पेशकश करनेवाले डॉ पांडेय पर भी प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश स्वास्थ्य सचिव को दिया है. सोमवार को चिकित्सक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है.

मीडिया में इस आशय की खबर देखते ही मुख्यमंत्री श्री दास ने स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की और उनसे इस बारे में जानकारी हासिल की. आप्त सचिव व डॉक्टर के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर हुई बातचीत की ऑडियो रिकार्डिग रविवार को प्रभात खबर में छपी थी. रविवार को मंत्रिमंडल सचिवालय व समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रेषित चिट्ठी में मंत्री श्री चंद्रवंशी ने लिखा है कि समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के आलोक में सत्येंद्र नारायण सिंह (सरकारी कोटे के आप्त सचिव) पर लगाये गये आरोप के आलोक में उन्हें तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करता हूं.

बाल-बच्‍चा भी गड़बड़ी करेगा, तो छोड़ेंगे नहीं : चंद्रवंशी
रांची. स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा : मुङो डॉक्टर और अपने सरकारी आप्त सचिव के बीच हुई बातचीत के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी. अखबार के माध्यम से मुङो यह जानकारी मिली. इसके बाद मैंने त्वरित कार्रवाई करते हुए आप्त सचिव सत्येंद्र नारायण सिंह को हटा दिया. अगर मेरा बाल-बच्च भी गलती करेगा, तो उसको नहीं छोड़ेंगे. उसे भी जेल भेज देंगे. यह पूछे जाने पर कि विपक्षी दल आप पर भी आरोप लगा रहे हैं, श्री चंद्रवंशी ने कहा : विपक्षी दल कुछ भी आरोप लगा देते हैं. इसका कोई जवाब नहीं है. डॉक्टर और सरकारी पीएस के बीच हुई बातचीत में उनका कहीं नाम नहीं आया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें