13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के लिए बिजली की ट्रेडिंग करेगी पीटीसी

जेबीवीएनएल ने पीटीसी के साथ एग्रीमेंट किया रांची : बिजली की खरीद-बिक्री के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी पॉवर ट्रेडिंग कंपनी (पीटीसी) अब झारखंड में रोज की जरूरत के हिसाब से बिजली के मैनेजमेंट में सहयोग करेगी. झारखंड के लिए बिजली की ट्रेडिंग करेगी. समय-समय पर पड़ने वाली बिजली की जरूरत पूरी करने में […]

जेबीवीएनएल ने पीटीसी के साथ एग्रीमेंट किया
रांची : बिजली की खरीद-बिक्री के क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी पॉवर ट्रेडिंग कंपनी (पीटीसी) अब झारखंड में रोज की जरूरत के हिसाब से बिजली के मैनेजमेंट में सहयोग करेगी. झारखंड के लिए बिजली की ट्रेडिंग करेगी. समय-समय पर पड़ने वाली बिजली की जरूरत पूरी करने में भी मदद करेगी.
आवश्यकता पड़ने पर इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आइइएक्स) से पीटीसी ही झारखंड के लिए बिजली खरीदेगी. बिजली की शॉर्ट टर्म खरीद (कुछ घंटों के लिए) के एवज में पीटीसी चार पैसे प्रति यूनिट और एक्सचेंज के लिए एक पैसे प्रति यूनिट वसूल करेगी. मंगलवार को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने पीटीसी के साथ इस बारे में एग्रीमेंट किया.
पीटीसी कार्यकारी निदेशक हर्ष शरण और जेबीवीएनएल के मुख्य अभियंता बी रंजन ने एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किये. मौके पर मौजूद जेबीवीएनएल के एमडी राहुल पुरवार ने बताया कि देश के लगभग सभी राज्यों में बिजली की खरीद-बिक्री के लिए एजेंसी का इस्तेमाल किया जाता है.
झारखंड में काफी विलंब से इस काम के लिए एजेंसी को लिया जा रहा है. बिजली की खरीद-बिक्री करने में एजेंसी के इस्तेमाल से प्रति यूनिट 50 पैसे से एक रुपये तक की बचत संभावित है. पीटीसी के साथ एग्रीमेंट से बिजली की खरीद-बिक्री में राज्य को मुनाफा पहुंचायेगा. देश में किये जाने वाले पॉवर ट्रेडिंग पर पीटीसी की हिस्सेदारी करीब 60 फीसदी है. देश के अलावा भूटान, नेपाल और बांग्लादेश में भी पॉवर ट्रेड के क्षेत्र में पीटीसी ही अग्रणी है.
श्री पुरवार ने कहा कि झारखंड में बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए जेबीवीएनएल कोशिश कर रहा है. आने वाले समय में पूरे राज्य को 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के लिए संरचना तैयार की जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जल्द ही संताल परगना क्षेत्र में बिजली की स्थिति बेहतर कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें