रिम्स में मेडॉल का विरोध शुरू
रांची : रिम्स में निजी जांच एजेंसी मेडॉल के आने से पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है. रिम्स के मेडिकल स्टूडेंट एवं टेक्नीशियन इस एजेंसी के रिम्स में सेवा शुरू करने का विरोध कर रहे है. सोमवार की सुबह रिम्स निदेशक (अब पूर्व निदेशक) डॉ एसके चौधरी से मुलाकात कर विरोध किया गया. […]
रांची : रिम्स में निजी जांच एजेंसी मेडॉल के आने से पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है. रिम्स के मेडिकल स्टूडेंट एवं टेक्नीशियन इस एजेंसी के रिम्स में सेवा शुरू करने का विरोध कर रहे है.
सोमवार की सुबह रिम्स निदेशक (अब पूर्व निदेशक) डॉ एसके चौधरी से मुलाकात कर विरोध किया गया. जूनियर डॉक्टर विंग (जेडीए) भी इसके विरोध में है. जेडीए के सचिव डॉ अजित का कहना है कि रिम्स के पैथोलॉजी विभाग में जांच के माध्यम से मेडिकल विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही है.
अगर मरीजों की जांच निजी एजेंसी को दीजाती है तो शिक्षण कार्य प्रभावित होगा. रिम्स प्रबंधन को इस संबंध में सरकार के सामने अपना पक्ष रखना चाहिए था. रिम्स के सेंट्रल पैथोलॉजी में मरीजों की जांच तो हो रही है, लेकिन कर्मचारी विरोध भी कर रहे है. उनको डर है कि निजी एजेंसी के आने से कुछ टेक्नीशियन की सेवा पर संकट आयेगा.