नगर विकास मंत्री को सम्मानित किया गया
रांची : संपूर्ण भोजपुरी विकास मंच की ओर से सोमवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें प्रतीक चिह्न् व फूलों का गुलदस्ता दिया गया. इसके अलावा उदय साहू को भी भोजपुरी सेवा सम्मान दिया गया. इस दौरान भोजपुरी, मैथिली,मगही व अंगिका को भी द्वितीय राजभाषा में शामिल करने, बिहार की […]
रांची : संपूर्ण भोजपुरी विकास मंच की ओर से सोमवार को नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को सम्मानित किया गया. उन्हें प्रतीक चिह्न् व फूलों का गुलदस्ता दिया गया. इसके अलावा उदय साहू को भी भोजपुरी सेवा सम्मान दिया गया.
इस दौरान भोजपुरी, मैथिली,मगही व अंगिका को भी द्वितीय राजभाषा में शामिल करने, बिहार की तर्ज पर राज्य में भोजपुरी अकादमी की स्थापना करने, राज्य विधानसभा में भोजपुरी भाषा को संवैधानिक मान्यता देने हेतु एक प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की मांग की गयी.
श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि वे विधानसभा व कैबिनेट में इस प्रस्ताव को उठायेंगे. इस संदर्भ में मंच जल्द ही मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रियों से मिलकर अपना पक्ष रखेगा. इसका नेतृत्व प्रदीप सिंह, कवलेश्वर पांडेय, शशि भूषण मिश्र, ललित पांडेय,गोविंद हेंब्रम, उमेश पांडेय, रंजन दुबे सहित अन्य शामिल थे.