महिला नक्सलियों की उम्र की हुई रिम्स में जांच
रांची : रामगढ़ में पकड़ी गयी महिला नक्सली वाहा मुनी व पूजा कुमारी को सोमवार को रामगढ़ से रिम्स भेजा गया. दोनों महिला नक्सलियों को रिम्स में उनकीउम्र की जांच करने के लिए लाया गया था, जहां उनका एक्सरे हुआ. पूरी सुरक्षा के बीच दोनों को रांची लाया गया था. गौरतलब है कि बोकारो की […]
रांची : रामगढ़ में पकड़ी गयी महिला नक्सली वाहा मुनी व पूजा कुमारी को सोमवार को रामगढ़ से रिम्स भेजा गया. दोनों महिला नक्सलियों को रिम्स में उनकीउम्र की जांच करने के लिए लाया गया था, जहां उनका एक्सरे हुआ.
पूरी सुरक्षा के बीच दोनों को रांची लाया गया था. गौरतलब है कि बोकारो की रहनेवाली दोनों नक्सलीइलाज के लिए रामगढ़ स्थित नर्सिग होम में भरती हुई थीं. आइबी की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था.