रांची : रांची के अवर निबंधक संतोष कुमार को हटाने पर मुख्यमंत्री ने सहमति दे दी है. एक-दो दिनों में इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. संतोष कुमार को हटाने का फैसला एक सप्ताह पहले ही विभागीय स्तर पर लिया गया था. विभागीय स्थापना समिति की बैठक में उन्हें हटाने का निर्णय हुआ था.
इसके बाद विभागीय मंत्री सीपी सिंह और मुख्यमंत्री रघुवर दास के पास इससे संबंधित संचिका अनुमोदन के लिए भेजी गयी थी. मुख्यमंत्री ने संचिका पर अपनी मंजूरी दे दी. संतोष कुमार को पाकुड़ भेजा जा सकता है.