साइकिल बेचने पर पिता की हत्या

नामकुम: थाना क्षेत्र के कोचबोंग के बेड़ाटोली निवासी माठु लोहरा (80) की मंगलवार की रात उसके बेटे बबलू लोहरा ने रड व टांगी से मार कर हत्या कर दी. इसी क्रम में बबलू ने अपने छोटे भाई अजय लोहरा पर भी कई वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 8:21 AM

नामकुम: थाना क्षेत्र के कोचबोंग के बेड़ाटोली निवासी माठु लोहरा (80) की मंगलवार की रात उसके बेटे बबलू लोहरा ने रड व टांगी से मार कर हत्या कर दी. इसी क्रम में बबलू ने अपने छोटे भाई अजय लोहरा पर भी कई वार किये, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल अजय की पत्नी मुन्नु देवी ने बताया कि लगभग छह माह पहले बबलू ने एक पुरानी साइकिल खरीदी थी, जिसे एक माह पूर्व उसके पिता माठु लोहरा ने किसी को बेच दी. इसी बात का लेकर बबलू उनसे नाराज था और अक्सर शराब पीकर घर में हंगामा करता था.

इधर, कुछ दिनों से वह बिरसा चौक स्थित अपने ससुराल में रह रहा था. मंगलवार की रात वह अपने कुछ साथियों के साथ गांव पहुंचा और घटना को अंजाम दिया. बबलू ने अजय लोहरा को मारने पीटने के बाद उसे घसीट कर पास के खेत में फेंक दिया. सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने रात को ही अजय को रिम्स भिजवाया. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं. इधर, पुलिस ने मुन्नु देवी के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है.

बीकॉम के विद्यार्थी की हत्या : बेड़ो. बेड़ो थाना क्षेत्र नेहालू गांव निवासी बजरंग प्रधान की अपराधियों ने हत्या कर दी. उसका शव बुधवार को नेहालू गांव स्थित जंगल जाने वाली सड़क किनारे से बरामद किया है. सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके शरीर पर कई जगह तेजधार हथियार से जाने के निशान हैं.

जानकारी के अनुसार, युवक बेड़ो थाना क्षेत्र स्थित करमचंद भगत कॉलेज के बीकॉम पार्ट टू का विद्यार्थी है. वह पिछले आठ अक्तूबर की सुबह घर साइकिल लेकर कोचिंग क्लास जाने के लिए निकला था. इसके बाद घर नहीं आया. परिजन रात भर उसकी तलाश में परेशान रहे.

गुरुवार को जब कुछ महिलाएं जंगल लड़की लाने के लिए जा रही थी, तब उन्होंने जंगल के रास्ते पर एक युवक का शव देखा. इसकी सूचना गांव वालों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस जंगल पहुंच कर शव को बरामद कर लिया. खबर लिखे जाने तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version