नवाडीह से कोयले का अवैध उत्खनन
रांची: कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने बोकारो के एसपी कुलदीप द्विवेदी को पत्र लिख कर कहा है कि जिले में हो रही कोयला चोरी पर रोक लगायें. कोयला चोरी पर डीआइजी ने रिपोर्ट भी तैयार की है. रिपोर्ट में हाल में हजारीबाग के विष्णुगढ़ या गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में […]
रांची: कोयला क्षेत्र बोकारो के डीआइजी देव बिहारी शर्मा ने बोकारो के एसपी कुलदीप द्विवेदी को पत्र लिख कर कहा है कि जिले में हो रही कोयला चोरी पर रोक लगायें. कोयला चोरी पर डीआइजी ने रिपोर्ट भी तैयार की है. रिपोर्ट में हाल में हजारीबाग के विष्णुगढ़ या गिरिडीह के डुमरी थाना क्षेत्र में चोरी का कोयला जब्त किये जाने की घटनाओं का जिक्र किया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि इन दोनों थाना क्षेत्रों में कोयला नहीं होता है. बोकारो के नावाडीह इलाके से ही कोयले का अवैध उत्खनन कर इन दोनों थाना क्षेत्रों में डंप किया जाता है. इस काम में बोकारो के बीटीपीएस और आइइएल थाना भी शामिल है. डीआइजी ने कोयला चोरी में संलिप्त पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. सूत्रों के मुताबिक बोकारो के सियारी टिंगरा इलाके से राकेश महतो, महेश महतो व रवि वर्णवाल नामक व्यक्ति पुलिस के साथ मिल कर कोयला चोरी कर रहा है.
इस बीच सूत्रों ने बताया कि कोयला चोरी को लेकर डीआइजी देव बिहारी शर्मा बोकारो के एसपी को कई पत्र लिख चुके हैं. लेकिन कोयला चोरी नहीं रुक रहा है. इन पत्रों की प्रति उन्होंने कोयला क्षेत्र के आइजी को भी दी थी.