सभी हेड पोस्ट ऑफिस में एटीएम खोले जायेंगे
रांची: कृष्णापुरी चुटिया में नया पोस्ट ऑफिस खुलेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उक्त बातें मुख्य डाक महाध्यक्ष अभय शेखर प्रसाद ने विश्व डाक दिवस पर आयोजित प्रेस मीट में कही. उन्होंने कहा कि इसके खुलने से चुटिया व आसपास के बड़े इलाके के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि एचइसी परिसर […]
रांची: कृष्णापुरी चुटिया में नया पोस्ट ऑफिस खुलेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. उक्त बातें मुख्य डाक महाध्यक्ष अभय शेखर प्रसाद ने विश्व डाक दिवस पर आयोजित प्रेस मीट में कही. उन्होंने कहा कि इसके खुलने से चुटिया व आसपास के बड़े इलाके के लोगों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि एचइसी परिसर स्थित अप्रेंटिस हॉस्टल के समीप स्थित डाकघर को वहां स्थानांतरित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि मार्च 14 तक राज्य के सभी हेड पोस्ट ऑफिस में एटीएम सुविधा शुरू की जायेगी. इससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा. वहीं अगले वर्ष से कोर बैकिंग की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी. पोस्ट ऑफिस को और सुविधाजनक बनाने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही कोशिश होगी कि यहां फिर से टेलीफोन व बिजली बिल आदि जमा हो सके. इसके लिए बातचीत जारी है. रांची में एजी ऑफिस पोस्ट ऑफिस को महिला पोस्ट ऑफिस बनाने पर भी विचार हो रहा है. यह पोस्टऑफिस महिला कर्मी व महिला ग्राहकों के लिए काफी सुरक्षित स्थल के रूप में देखा जा रहा है. कोशिश होगी कि इसी साल इसे खोल दिया जाये.
उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत आसानी से रुपये का भुगतान हो इसके लिए राज्य के अधिकतर पोस्ट ऑफिस कंप्यूटरीकृत किये जा रहे हैं. 15 सौ डाकघरों को कंप्यूटरीकृत किया गया है जल्द अन्य डाकघरों को भी कंप्यूटरीकृत किया जायेगा. उन्होंने कहा कि डाकघर की बचत योजना लोगों में काफी लोकप्रिय है. उन्होंने कहा कि विश्व डाक सप्ताह के दौरान पंद्रह तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. प्रेस मीट में पोस्टमास्टर जेनरल केके सिन्हा सहित कई अन्य उपस्थित थे.