बाल अधिकारों के लिए मिल कर कार्य करेंगे चर्च

रांची: बाल अधिकार के सवाल पर विभिन्न चर्च अपने स्तर व अन्य संगठनों के साथ मिल कर कार्य करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को देश के लूथेरन चर्चो के संगठन यूनाईटेड इवांजेलिकल चर्चेज इन इंडिया (यूइएलसीआइ) द्वारा बाल अधिकार व बाल श्रम विषय पर एचआरडीसी में आयोजित विभिन्न संस्था- संगठनों की बैठक में लिया गया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 2:58 AM
रांची: बाल अधिकार के सवाल पर विभिन्न चर्च अपने स्तर व अन्य संगठनों के साथ मिल कर कार्य करेंगे. यह निर्णय मंगलवार को देश के लूथेरन चर्चो के संगठन यूनाईटेड इवांजेलिकल चर्चेज इन इंडिया (यूइएलसीआइ) द्वारा बाल अधिकार व बाल श्रम विषय पर एचआरडीसी में आयोजित विभिन्न संस्था- संगठनों की बैठक में लिया गया.

इस मौके पर यूइएलसीआइ के रेव्ह सामुएल लोगन ने कहा कि बच्चे अपने अधिकारों के लिए लड़ नहीं सकते. हमें उनकी लड़ाई लड़नी होगी. जीइएल चर्च के महासचिव एलियाजर टोपनो ने कहा कि जीइएलल चर्च चाइल्ड पॉलिसी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.

बैठक में बाल अधिकारों के बारे में आम लोगों में जानकारी की कमी, बालश्रम के बढ़ते प्रचलन और बाल व महिला सुरक्षा विषय पर विस्तार से चर्चा हुई. निर्णय लिया गया कि इन समस्याओं के प्रति वृहत समाज को संवेदनशील बनाया जायेगा. बैठक में जीइएल चर्च के डिप्टी मोडरेटर बिशप जोलेन मार्शल टोपनो, अटल खेस, बिशप अमृत जय एक्का, फादर अगस्टीन केरकेट्टा, रेव्ह टीएससी हंस, रेव्ह मनमसीह एक्का व कई अन्य संगठनों के सदस्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version