खरीदी गयी चीनी को राशन दुकानों के माध्यम से राज्य में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले हर परिवार को दिया जाना था. टेंडर होने के समय से ही चीनी की कीमत में लगातार गिरावट होने लगी. वर्तमान में चीनी का थोक मूल्य 24 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. चीनी के बाजार भाव और टेंडर में निर्धारित कीमत के बीच लगातार बढ़ते अंतर को देखते सरकार ने आपूर्ति आदेश रद्द करने का फैसला किया.
Advertisement
विभागीय मंत्री सरयू राय ने दिया आदेश, चीनी आपूर्ति पर लगी रोक
रांची: राज्य सरकार ने गरीबों को बांटने के लिए की जाने वाली चीनी आपूर्ति का आदेश रद्द कर दिया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने चीनी के बाजार भाव में लगातार आ रही कमी को देखते हुए महाराष्ट्र की वारना शुगर नाम की संस्था को दिये गये आपूर्ति आदेश पर रोक लगा दी है. […]
रांची: राज्य सरकार ने गरीबों को बांटने के लिए की जाने वाली चीनी आपूर्ति का आदेश रद्द कर दिया है. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने चीनी के बाजार भाव में लगातार आ रही कमी को देखते हुए महाराष्ट्र की वारना शुगर नाम की संस्था को दिये गये आपूर्ति आदेश पर रोक लगा दी है.
वारना शुगर द्वारा टेंडर की शर्तो के अनुरूप चीनी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी थी. कई प्रखंडों में चीनी की आपूर्ति भी की गयी थी. मंत्री ने आपूर्ति आदेश रद्द करते हुए कंपनी को चीनी की आपूर्ति तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है. मंत्री के संबंधित आदेश के बाद नयी व्यवस्था लागू होने तक बीपीएल परिवारों को चीनी की आपूर्ति के लिए इंतजार करना होगा.
24 हो गया भाव, 35.55 रुपये में खरीद रही थी सरकार : खाद्य आपूर्ति विभाग ने बीपीएल परिवारों के लिए 35.55 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी की खरीद का टेंडर किया था. आपूर्ति करने वाली कंपनी को राज्य के सभी प्रखंडों तक चीनी की आपूर्ति करनी थी. चीनी को बोरे से निकाल कर एक -एक किलो के प्लास्टिक पैक में उपलब्ध कराने की शर्त थी.
प्रभात खबर ने छापी थी खबर
खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा चीनी की आपूर्ति के लिए दिये गये वर्क आर्डर में उल्लेखित कीमत और चीनी के बाजार भाव में बड़े अंतर की खबर सबसे पहले प्रभात खबर ने प्रकाशित की थी. बाद में कई अन्य मीडिया हाउस ने भी यह खबर प्रमुखता से प्रकाशित की. खाद्य आपूर्ति विभाग ने चीनी खरीद के लिए टेंडर में निर्धारित कीमत का समर्थन करते हुए खबरों का खंडन भी किया था. परंतु, खबर छापे जाने के बाद भी चीनी की कीमत में गिरावट जारी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement