कम पेट्रोल देकर लाखों की कमाई, पेट्रोल पंप संचालक को होती है हर माह 29 लाख की अवैध आमदनी

रांची : राजधानी के उपभोक्ताओं को कडरू पेट्रोल पंप से कम डीजल और पेट्रोल मिल रहा है. चोरी का यह धंधा काफी दिनों से चल रहा है. इससे पेट्रोल पंप संचालक को महीने में 29 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हो रही है. कडरू स्थित एफसीआइ गोदाम के पास भारत पेट्रोलियम का पंप है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 6:00 AM
रांची : राजधानी के उपभोक्ताओं को कडरू पेट्रोल पंप से कम डीजल और पेट्रोल मिल रहा है. चोरी का यह धंधा काफी दिनों से चल रहा है. इससे पेट्रोल पंप संचालक को महीने में 29 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हो रही है. कडरू स्थित एफसीआइ गोदाम के पास भारत पेट्रोलियम का पंप है.
यहां पर पेट्रोल और डीजल देनेवाले कर्मी उपभोक्ताओं की आंख में धूल झोंक रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब पलामू के दुर्गा बाड़ी संस्था के सचिव रथिन भद्रा यहां पेट्रोल लेने पहुंचे. उन्होंने एक जार में 350 रुपये का पेट्रोल मांगा. 350 रुपये (68.50 प्रति लीटर की पुरानी दर से) में उनके जार में 5.11 लीटर पेट्रोल दिया गया. इस संबंध में पंप डिसप्ले में भी इसका जिक्र किया गया. जब वे जार को लेकर बढ़ने लगे, तो उन्होंने कम तेल होने की शंका जतायी.
दुबारा उन्होंने पंप के गैलन से भरवाये गये पेट्रोल को नपवाया. इसके बाद पता चला कि जार में 800 मिली लीटर से 1000 मिली यानी लगभग एक लीटर पेट्रोल कम है. इस बाबत उन्होंने वहां पेट्रोल देनेवाले से पूछताछ की, तो उसने इस बारे में कुछ भी बताने में असमर्थता जतायी. रथिन ने पूरी घटना की वीडियो भी बना डाली. इस दौरान वहां पहुंचे कई अन्य ग्राहकों ने भी कम पेट्रोल दिये जाने की शिकायत की.
प्रतिदिन 7000 लीटर पेट्रोल की होती है बिक्री
भारत पेट्रोलियम के इस पेट्रोल पंप से प्रतिदिन 7000 लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है. यदि प्रति पांच लीटर पर एक लीटर कम पेट्रोल दिया जा रहा है, तो इस गोरखधंधे से प्रतिदिन 1400 लीटर पेट्रोल बचाया जाता है. पुरानी दर 68.50 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से 1400 लीटर का मूल्य 95900 रुपये होता है. अब 66 रुपये लीटर पेट्रोल की कीमत है. वर्तमान दर में यह राशि 92400 रुपये है, जो सीधे पंप के संचालक की जेब में जाती है.
पहले भी विवाद में आ चुका है पंप
भारत पेट्रोलियम के इस पंप में पहले भी विवाद हुआ है. एक बार तो पेट्रोलवाली कार में यहां डीजल डाल दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version