बीएड कॉलेजों के लिए अब अलग से खुलेगा संकाय

रांची : रांची विवि अब सभी बीएड कॉलेजों के लिए अलग से विभाग (संकाय) खोलेगा. इस संकाय के माध्यम से ही अब बीएड कोर्स संचालित होंगे. रांची विवि में इसकी स्थापना की जायेगी. राज्यपाल व राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में इसे खोला जा रहा है. इसका नाम फेकल्टी ऑफ एजुकेशन होगा. इस प्रस्ताव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 6:04 AM
रांची : रांची विवि अब सभी बीएड कॉलेजों के लिए अलग से विभाग (संकाय) खोलेगा. इस संकाय के माध्यम से ही अब बीएड कोर्स संचालित होंगे. रांची विवि में इसकी स्थापना की जायेगी. राज्यपाल व राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में इसे खोला जा रहा है. इसका नाम फेकल्टी ऑफ एजुकेशन होगा.
इस प्रस्ताव पर 25 जुलाई को आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में स्वीकृति ली जायेगी. कोल्हान विवि में पहले ही संकाय खोला गया है. कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से नेत्रहीन विद्यार्थियों के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर विषय में तीन प्रतिशत सीटें आरक्षित करने पर विचार किया जायेगा. हालांकि इसमें तकनीकी अड़चनें आ सकती हैं.
अगले सत्र से स्नातकोत्तर में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू करने के प्रस्ताव की स्वीकृति दी जायेगी. विवि द्वारा बनायी गयी कमेटी की रिपोर्ट काउंसिल में रखी जायेगी.
एमफिल कोर्स में पीजी वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों के नामांकन सहित पीजी में पांच अंक ग्रेस देने की विवि नियमावली में संशोधन पर भी विचार किया जायेगा. बैठक में संत जेवियर्स कॉलेज में एमए इन इंगलिश, एमकॉम, एमए इन हिंदी, एनिमेशन, रिटेल मैनेजमेंट सहित अन्य कोर्स की स्वीकृति देने पर विचार किया जायेगा. इसके अलावा पीजी को दो पालियों में संचालित करने के लिए विषयवार सीटों की वृद्धि पर विचार किया जायेगा.
रांची वीमेंस कॉलेज में सत्र 2015-16 से एमकॉम की पढ़ाई जारी रखने के संबंध पर विचार किया जायेगा, जबकि छह माह के पीएचडी प्रोग्राम कोर्स को यूजीसी के 2009 के रेगुलेशन के आधार पर स्वीकृति दी जायेगी. बैठक में पीजी डिप्लोमा इन रिमोट सेंसिंग व जीआइएस कोर्स आरंभ करने की स्वीकृति दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version