मानवाधिकार आयोग की टीम आयेगी रांची

रांची : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम तीन दिनों के लिए रांची आ रही है. टीम 30 जुलाई, 31 जुलाई और एक अगस्त को रांची में रहेगी. इस दौरान टीम के सदस्य जांच के लिए लंबित मामलों की समीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय में बैठक करेगी. मानवाधिकर आयोग ने इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 6:08 AM
रांची : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम तीन दिनों के लिए रांची आ रही है. टीम 30 जुलाई, 31 जुलाई और एक अगस्त को रांची में रहेगी. इस दौरान टीम के सदस्य जांच के लिए लंबित मामलों की समीक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय में बैठक करेगी.
मानवाधिकर आयोग ने इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी है. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया है कि वह अपने-अपने जिलों से संबंधित मामलों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक में शामिल हों. उल्लेखनीय है कि मानवाधिकार हनन से संबंधित 50 से अधिक मामले सिर्फ सीआइडी में जांच के लिए लंबित हैं.
सतबरवा केस की भी होगी समीक्षा: आयोग की टीम पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में आठ जून की देर रात पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई कथित मुठभेड़ में नक्सली अनुराग उर्फ डॉ आरके समेत 12 लोगों की मौत के मामले की जांच की भी समीक्षा करेगी. इस मामले को लेकर मीडिया में आयी रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था.
उल्लेखनीय है कि इस कथित मुठभेड़ में जिन 12 लोगों की मौत हुई, उनमें से सिर्फ एक अनुराग उर्फ डॉ आरके का इतिहास नक्सलियों से जुड़ा था. शेष 11 का नक्सली इतिहास नहीं मिला है. घटना में अनुराग का बेटा, भतीजा, स्कॉरपियो का चालक और दो पारा टीचर मारे गये थे.
इन मामलों की होगी समीक्षा
– वर्ष 2014 में गुमला के गुरदड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा की गयी पैनिक फायरिंग में दो ग्रामीणों की मौत का मामला.
* वर्ष 2009 में चाईबासा के सारंडा इलाके में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई कथित दो मुठभेड़ में ग्रामीण मंगल होनहागा व सोबरा मुंडा की मौत का मामला.
– लातेहार में पुलिस न नक्सलियों के बीच हुए कथित मुठभेड़ में लुकस मिंज की मौत का मामला.
– बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंदी कुसवा मुंडा की मौत का मामला.

Next Article

Exit mobile version