ग्वालाटोली और बेलदार मुहल्ले में तनाव बरकरार, अफवाह के कारण पुलिस परेशान, तेज हुई गश्ती
दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज रांची : बेलदार मुहल्ला और ग्वालाटोली के लोगों की बीच मंगलवार की रात हुई मारपीट की घटना के बाद अभी भी तनाव की स्थिति है. दोनों मुहल्ले में तनाव बरकरार है. मारपीट की घटना के बाद पुलिस की नजर अभी भी दोनों मुहल्ले पर है. सुरक्षा की दृष्टिकोण […]
दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज
रांची : बेलदार मुहल्ला और ग्वालाटोली के लोगों की बीच मंगलवार की रात हुई मारपीट की घटना के बाद अभी भी तनाव की स्थिति है. दोनों मुहल्ले में तनाव बरकरार है. मारपीट की घटना के बाद पुलिस की नजर अभी भी दोनों मुहल्ले पर है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस वहां कैंप कर रही है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी घटना पर नजर रखे हुए हैं.
डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मुहल्ला के लोगों के साथ मारपीट और फायरिंग के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले को लेकर बेलदार मुहल्ला निवासी अलीमा खातून ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत में मारपीट का आरोप अहजद गद्दी, अकील, शाकिब, चेना गद्दी, सोनू, बेरूवा, मोसिन, शमीम समसा, रोले, कल्लू, समीद और सोनू पर लगाया गया है.
अलीमा के अनुसार अहजद सहित कई लोग बेलदार मुहल्ला पहुंचे थे और राजू गद्दी की हत्या के आरोपी मिथुन को खोजने रहे थे. जब मिथुन नहीं मिला, तब सभी लोग महिला और युवकों के साथ मारपीट करने लगे. अलीमा खातून ने पुलिस को बताया कि विरोध करने पर सभी उसके घर में घुस गये. इसके बाद लूटपाट और फायरिंग की.
इधव, दूसरी प्राथमिकी ग्वालाटोली निवासी दानिश की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी है. इसमें मारपीट और फायरिंग का आरोप मिथुन, शमशाद, अज्जू, बबन, अली, राजू और जब्बार सहित अन्य लोगों पर लगा है. पुलिस दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
दानिश की मौत की अफवाह
रांची: बेलदार मुहल्ला और ग्वालाटोली के लोगों के बीच हुई मारपीट में घायल दानिश के मौत की अफवाह किसी ने फैला दी. इससे दोनों मुहल्ले के लोगों में तनाव अचानक बढ़ गया.
इसकी सूचना पुलिस को भी मिली. सूचना के बाद डोरंडा इंस्पेक्टर इंद्रमणि चौधरी खुद राज अस्पताल पहुंचे और घायलों हाल जाना. इसके बाद वह रिम्स पहुंचे. जब इंस्पेक्टर ने देखा कि दानिश पूरी तरह से ठीक है, तब उन्होंने मामले की जानकारी ग्वालाटोली के लोगों को दी. बुधवार को पुलिस की ओर से दोनों मुहल्ले में गश्ती तेज कर दी गयी.