profilePicture

अपराधी की गोली से घायल तेल व्यवसायी शंकर की मौत

रांची : मुख्यमंत्री आवास के पास मिशन गली में अपराधियों की गोली से घायल अपर बाजार के व्यवसायी शंकर अग्रवाल की इलाज के क्रम में बुधवार को मेडिका अस्पताल में मौत हो गयी. शंकर अग्रवाल का वनस्पति तेल का थोक व्यवसाय था. वह मिशन गली में ही रहते थे. 16 जुलाई की रात करीब नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 6:19 AM
an image
रांची : मुख्यमंत्री आवास के पास मिशन गली में अपराधियों की गोली से घायल अपर बाजार के व्यवसायी शंकर अग्रवाल की इलाज के क्रम में बुधवार को मेडिका अस्पताल में मौत हो गयी. शंकर अग्रवाल का वनस्पति तेल का थोक व्यवसाय था. वह मिशन गली में ही रहते थे.
16 जुलाई की रात करीब नौ बजे दुकान से घर लौटने के क्रम में बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लूट के इरादे से उन्हें गोली मार दी थी. घटना के तत्काल बाद उन्हें रिम्स में भरती कराया गया था. बाद में मेडिका अस्पताल रेफर कर दिया गया था. शंकर अग्रवाल के निधन की सूचना के बाद परिजन और करीबी बुधवार रात अस्पताल पहुंचे.
घटना को लेकर पुलिस ने 18 जुलाई को उनकी दुकान में कार्यरत पूर्व कर्मचारी हरमू के विद्या नगर निवासी संदीप साव, गुमला निवासी पीएलएफआइ का सहयोगी राज केरकेट्टा, शांति सेना का अपराधी भूषण सिंह व राजन उरांव को गिरफ्तार किया था. अपराधियों के पास से बाइक, देसी कट्टा, तीन गोली और खोखा बरामद किया गया था.

Next Article

Exit mobile version