19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारी के घर से मिले 70 लाख नकद, बाबा राइस व नानी स्टील के रांची समेत 19 ठिकानों पर छापा

बाबा राइस व नानी स्टील के रांची समेत 19 ठिकानों पर आयकर का छापा जमशेदपुर व कोलकाता में भी कार्रवाई रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने बाबा राइस मिल व नानी स्टील के 19 ठिकानों पर बुधवार को छापामारी की. बाबा राइस मिल के रांची, जमशेदपुर व कोलकाता के 13 ठिकानों पर छापा […]

बाबा राइस व नानी स्टील के रांची समेत 19 ठिकानों पर आयकर का छापा
जमशेदपुर व कोलकाता में भी कार्रवाई
रांची : आयकर विभाग की अनुसंधान शाखा ने बाबा राइस मिल व नानी स्टील के 19 ठिकानों पर बुधवार को छापामारी की. बाबा राइस मिल के रांची, जमशेदपुर व कोलकाता के 13 ठिकानों पर छापा पड़ा. नानी स्टील के रांची स्थित छह ठिकानों पर कार्रवाई हुई. आयकर विभाग ने बाबा राइस मिल के निदेशकों सुधीर साहू, ज्ञान साहू, मनीष साहू व योगेश साहू को भी छापामारी के दायरे में शामिल किया.
इनके कृष्ण अपार्टमेंट स्थित आवास से 65 लाख व शिवांगी अपार्टमेंट स्थित आवास से पांच लाख नकद मिले हैं.25 से अधिक बैंक खाते का पता चला है. इसके अलावा दुकान व मिल से धान और चावल की खरीद-बिक्री से संबंधित कच्चे कागजात मिले हैं. दलादली में जमीन खरीदे जाने से संबंधित दस्तावेज भी आयकर विभाग को लेकर मिला है. आयकर अधिकारियों का एक दल व्यापार से जुड़े कच्चे कागजात की जांच में जुटा है.
आयकर अधिकारियों ने बरतन व्यापारी (नानी स्टील) मोदी ग्रुप के तुपुदाना स्थित फैक्टरी, अपर बाजार स्थित दुकान और आवास पर छापा मारा. छापामारी के दायरे में सुरेश मोदी, प्रदीप मोदी और सौरभ मोदी को शामिल किया गया. इस ग्रुप के तुपुदाना स्थित कारखाने से भी कारोबार से जुड़े कच्चे कागजात मिले हैं. आयकर विभाग ने पहली बार चावल और बरतन व्यवसायी के ठिकानों पर कार्रवाई की है.
बाबा राइस मिल
1. बाबा राइस मिल, नगड़ी
2. बाबा राइस मिल, ओरमांझी
3. अपर बाजार स्थित दुकान व ऑफिस
4. रातू रोड में कृष्णा अपार्टमेंट स्थित चार आवास
5. लालपुर में शिवांगी अपार्टमेंट स्थित दो आवास
6. हरमू रोड में मंगलमूर्ति अपार्टमेंट स्थित कार्यालय
7. जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित कार्यालय
8. कोलकाता के जाबा कुसुम रोड स्थित कार्यालय
निदेशक : सुधीर साहू, ज्ञान साहू, मनीष साहू,योगेश साहू, सत्येंद्र जालान
क्या-क्या मिला
– 70 लाख रुपये नकद
– 25 बैंक खाते
– कारोबार के कच्चे कागजात
छह ठिकानों पर छापा
1. तुपुदाना स्थित बरतन फैक्टरी
2. अपर बाजार स्थित नानी स्टील
3. अपर बाजार स्थित नानी मेटल
4. अपर बाजार स्थित नंद लाल स्टील
5. अपर बाजार स्थित दो मकान
निदेशक : सुरेश मोदी, प्रदीप मोदी, सौरभ मोदी
क्यामिला
कारोबार के कच्चे कागजात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें