17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाविमो : बागी विधायकों के मामले में स्पीकर ने माना, सुनवाई के योग्य है दलबदल का मामला

रांची : स्पीकर दिनेश उरांव ने माना है कि झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले छह बागी विधायकों के खिलाफ दलबदल की शिकायत सुनवाई योग्य है. स्पीकर श्री उरांव ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की याचिका को स्वीकार कर लिया है. झाविमो नेताओं ने विधायकों पर दलबदल के तहत सदस्यता […]

रांची : स्पीकर दिनेश उरांव ने माना है कि झाविमो छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले छह बागी विधायकों के खिलाफ दलबदल की शिकायत सुनवाई योग्य है. स्पीकर श्री उरांव ने झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव की याचिका को स्वीकार कर लिया है.
झाविमो नेताओं ने विधायकों पर दलबदल के तहत सदस्यता समाप्त करने की मांग स्पीकर से की थी. स्पीकर ने पिछले दिनों याचिका के मेंटेंबलिटी को लेकर सुनवाई की थी.
बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव को भी अपना पक्ष रखने को कहा था. झाविमो के छह बागी विधायकों से भी शिकायत पर जवाब मांगा गया था. इसके बाद स्पीकर ने दोनों पक्षों के जवाब का क्रॉस वेरिफिकेशन भी किया.
स्पीकर ने याचिका के मेंटेंबलिटी की सूचना वादी-प्रतिवादी को पत्र के माध्यम से दे दी है. स्पीकर ने अपने फैसले में कहा है कि वादी (बाबूलाल मरांडी-प्रदीप यादव) की याचिका प्रति उत्तर और प्रतिवादी के शपथ पत्र युक्त लिखित कथन व उभय पक्षों के मौखिक सुनवाई के बाद न्यायाधिकरण ने यह निर्णय लिया है.
मॉनसून सत्र के बाद दलबदल पर सुनवाई
स्पीकर श्री उरांव ने याचिका को मेंटेबल मानते हुए,आगे इसकी सुनवाई करने की बात कही है. शिकायतकर्ता को पत्र के माध्यम से बताया है कि मॉनसून सत्र के बाद मामले में सुनवाई की जायेगी. सुनवाई की तिथि निश्चित होने के बाद सूचना दोनों पक्षों को दी जायेगी.
प्रदीप ने रखा था पक्ष
झाविमो की ओर से याचिका के मेंटेबल्टी को लेकर मजबूती से पक्ष रखा गया. बाबूलाल मरांडी ने अधिवक्ता के माध्यम से, तो झाविमो विधायक दल के नेता खुद इस मामले में पक्ष रखे. झाविमो नेताओं का कहना था कि विधायक पूरी पार्टी की भाजपा में मजर्र की बात कर रहे हैं, जबकि केवल विधायक भाजपा में शामिल हुए हैं. पार्टी के मजर्र के लिए दो-तिहाई पदाधिकारियों को शामिल होना होगा. विधायकों के साथ पार्टी के पदाधिकारी भाजपा नहीं गये हैं. बाबूलाल की ओर से कहा गया कि इन विधायकों पर दलबदल का मामला बनता है. ये झाविमो के चुनाव चिह्न् पर चुनाव जीत कर आये हैं.
झाविमो के ये बागी विधायक भाजपा में हुए थे शामिल
नवीन जायसवाल (हटिया), रणधीर सिंह (सारठ), अमर कुमार बाउरी (चंदनक्यारी), गणोश गंझू (सिमरिया), जानकी यादव (बरकट्ठा) और आलोक चौरसिया (डालटनगंज).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें