बंधु तिर्की के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट

रांची : न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र की अदालत से पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व जगदीश लोहरा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है. मामला डोमोसाइल से जुड़ा है. इस संबंध में कोतवाली थाने में 24 जुलाई 2002 को कांड संख्या- 402/02 दर्ज किया गया था. बंधु तिर्की, जगदीश लोहरा ने विजय कुमार यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 2:44 AM
रांची : न्यायिक दंडाधिकारी संजीत कुमार चंद्र की अदालत से पूर्व मंत्री बंधु तिर्की व जगदीश लोहरा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है. मामला डोमोसाइल से जुड़ा है. इस संबंध में कोतवाली थाने में 24 जुलाई 2002 को कांड संख्या- 402/02 दर्ज किया गया था. बंधु तिर्की, जगदीश लोहरा ने विजय कुमार यादव के घर में आगजनी व तोड़फोड़ की थी. इस आगजनी में उनके घर के कई महत्वपूर्ण सामान सहित आवश्यक कागजात जल गये थे. इस संबंध में कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
गौरतलब है कि डोमोसाइल को लेकर राजधानी सहित पूरे राज्य में काफी हंगामा, मारपीट व तोड़ फोड़ हुआ था. इसमें दो पक्ष आमने-सामने आ गये थे. पूरे राज्य में दोनों पक्षों की बीच तीखी झड़प हुई थी. दोनों ओर से एक दूसरे पर हमले में कई लोग घायल हुए थे. कुछ लोगों की मौत भी हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version