13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कस्तूरबा व मॉडल स्कूल के शिक्षकों का होगा अप्रेजल

डीइओ ने की प्रधानाध्यापक व वार्डेन के साथ बैठक स्वीकृत व कार्यरत पदों की मांगी जानकारी रांची : जिले के मॉडल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन की बैठक बीआरसी भवन में डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व […]

डीइओ ने की प्रधानाध्यापक व वार्डेन के साथ बैठक
स्वीकृत व कार्यरत पदों की मांगी जानकारी
रांची : जिले के मॉडल उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन की बैठक बीआरसी भवन में डीइओ राजकुमार प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें कहा गया है कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व मॉडल स्कूल के शिक्षकों के कार्यो का प्रति वर्ष मूल्यांकन (अप्रेजल) होगा. अप्रेजल के आधार पर शिक्षकों की संविदा का नवीनीकरण होगा.
कक्षावार विद्यार्थियों की जानकारी मांगी गयी. विद्यालय में नियुक्त सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने को कहा गया. विद्यालय में विषय व संकायवार शिक्षकों के स्वीकृत पद व कार्यरत शिक्षकों की रिपोर्ट जमा करने को कहा गया. स्वच्छ भारत अभियान के तहत सभी विद्यालय में साफ – सफाई, रंग-रोगन, शौचालय, पेयजल व बिजली की व्यवस्था करने को कहा गया. प्रधानाध्यापक को बालिका प्रोत्साहन योजना की रिपोर्ट जल्द जमा करने को कहा गया.
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी एकेडमिक कैलेंडर का पालन करने का निर्देश दिया गया. प्रधानाध्यापकों को कहा गया कि स्कूलों को मॉडल प्रश्न पत्र सेट दिया जायेगा. इस आधार पर मैट्रिक की परीक्षा तैयारी कराने को कहा गया. किसी विद्यालय में प्राइवेट विद्यार्थी का पंजीयन नहीं किया जायेगा. प्रधानाध्यापकों को विद्यालय में प्रयोगशाला, पुस्तकालय, उपस्कर, तड़ित चालक, अगिAशमन यंत्र लगाने को कहा गया.
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों को आत्म रक्षा एवं योगा, शैक्षणिक भ्रमण, विज्ञान व गणित किट के लिए दी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र जल्द जमा करने को कहा गया. विद्यालय से इंस्पायर अवार्ड के तहत चयनित विद्यार्थी का प्रोजेक्ट एवं मॉडल 31 जुलाई तक विद्यालय में तैयार कर लेने को कहा गया. अगस्त में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी होगी. जिन विद्यार्थियों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनका बीआरसी रांची में आधार कार्ड बनवाने को कहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें