विवि के शिक्षक करेंगे आंदोलन
सौ-सौ रुपये में नये सदस्य बनाये जायेंगे करेंगे कॉलेजों का दौरा रूक्टा का होगा पुनर्गठन रांची : रांची विवि अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों (रूक्टा) ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को रांची वीमेंस कॉलेज परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ संजय कुमार चक्रवर्ती […]
सौ-सौ रुपये में नये सदस्य बनाये जायेंगे
करेंगे कॉलेजों का दौरा
रूक्टा का होगा पुनर्गठन
रांची : रांची विवि अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों (रूक्टा) ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. गुरुवार को रांची वीमेंस कॉलेज परिसर में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
इसकी अध्यक्षता डॉ संजय कुमार चक्रवर्ती ने की. बैठक में लंबित प्रोन्नति, एरियर भुगतान में विलंब, कैंपस में छात्रों की संख्या बढ़ने व शिक्षकों के अभाव सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. आज की बैठक में पांच प्रस्ताव पारित कराये गये. विवि के सभी कॉलेजों में दो-दो जुझारू व सर्वमान्य शिक्षक प्रतिनिधियों का चयन रूक्टा की कार्यकारिणी के देखरेख में होगा. शिक्षक आंदोलन की रूपरेखा यहीं पर तैयार होगी.
इसके अलावा रूक्टा सक्रिय शिक्षकों के बीच सदस्यता अभियान चलायेगा. वार्षिक सदस्यता शुल्क सौ रुपये होगी.शिक्षक महासंघ से शिक्षकों की अपेक्षा को जानने के लिए कॉलेजों का दौरा किया जायेगा. नौ अगस्त को एसएस मेमोरियल कॉलेज में दिन के 12 बजे विवि के सभी सदस्यों की बैठक होगी. साथ ही रूक्टा के पुनर्गठन का प्रस्ताव पारित हुआ. बैठक का संचालन डॉ कंजीव लोचन व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सीमा जायसवाल ने किया.
इस अवसर पर डॉ समीरा, डॉ श्रवण कुमार सिंह, डॉ अनुराग, डॉ आनंद कुमार ठाकुर, डॉ महाराज सिंह, डॉ श्रीप्रकाश, डॉ सुमित, डॉ मधु मिश्र, डॉ जफर, डॉ अयूब, प्रो नाथू गाड़ी व अन्य उपस्थित थे.