रिम्स में यूज्ड सिरिंज का होता है इस्तेमाल

रांची : रिम्स के सभी मेडिसिन वार्डो में मरीजों को देने के लिए यूज्ड सिरिंज (उपयोग में लायी गयी) का फिर से इस्तेमाल होता है. रिम्स के उपाधीक्षक वसुंधरा व वार्डन विजय लक्ष्मी के औचक निरीक्षण के दौरान इन बातों का पता चला. उन्होंने चार वार्डो का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 7:44 AM
रांची : रिम्स के सभी मेडिसिन वार्डो में मरीजों को देने के लिए यूज्ड सिरिंज (उपयोग में लायी गयी) का फिर से इस्तेमाल होता है. रिम्स के उपाधीक्षक वसुंधरा व वार्डन विजय लक्ष्मी के औचक निरीक्षण के दौरान इन बातों का पता चला. उन्होंने चार वार्डो का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इस्तेमाल की गयी सिरिंज दूसरे मरीजों के लिए उपयोग में लायी जाती हैं. इनको वार्ड में ही छुपा कर रखा गया था. इनको नष्ट किया गया. उपाधीक्षक डॉ वसुंधरा ने बताया कि चारों वार्डो (बी-1 व बी-2 तथा सी-1 व सी-2) के इंचार्ज को शो-कॉज जारी किया जायेगा. जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. इंचार्ज के वेतन भी काटे जायेंगे.
पहले भी दी जा चुकी है चेतावनी
सिरींज को रियूज्ड किये जाने की शिकायत पहले भी कई बार रिम्स प्रबंधन को मिली थीं. औचक निरीक्षण कर सभी इंचार्ज को सिरींज को रियूज्ड नहीं करने की चेतावनी दी गयी थी. तीसरी बार इस तरह का मामला पकड़ में आया है. बताया गया कि सभी वार्डो में डिस्ट्रॉय मशीन भी लगी हुई हैं. लेकिन, इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version