24 घंटे में ही महिला, बाल विकास के सचिव बदले
रांची : झारखंड सरकार की ओर से लगातार किये गये तबादले में महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग में दो आइएएस अफसरों को बदल दिया गया है. शुक्रवार को जारी की गयी अधिसूचना के तहत खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के सचिव केके सोन को महिला, बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा […]
रांची : झारखंड सरकार की ओर से लगातार किये गये तबादले में महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग में दो आइएएस अफसरों को बदल दिया गया है. शुक्रवार को जारी की गयी
अधिसूचना के तहत खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के सचिव केके सोन को महिला, बाल विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. 23 जुलाई को इस विभाग में प्रतीक्षारत आइएएस राजीव अरुण एक्का की पोस्टिंग की गयी थी. इन्हें 24 घंटे में ही विभाग से स्थानांतरित कर दिया गया. श्री एक्का ने शुक्रवार को नव पदस्थापित जगह पर योगदान भी दे दिया था. अब इन्हें झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है.
इससे पहले 23 जुलाई को जारी अधिसूचना में श्रीमती मृदुला सिन्हा को परीक्षा पर्षद का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया था. इनका विभाग भी 24 घंटे में बदल दिया गया. अब इन्हें श्रम नियोजन, प्रशिक्षण और कौशल विकास विभाग में पदस्थापित किया गया है.