रांची : शहर में जहां-तहां सड़क व नाली का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. नाली के लिए गड्ढे खोद दिये गये हैं और उसकी मिट्टी सड़क पर डाल दी गयी है. कई जगहों पर चौड़ीकरण के लिए सड़कें भी खोद कर छोड़ दी गयी हैं.
पूरे शहर में यही स्थिति है. इस मामले की शिकायत झारखंड चेंबर के पदाधिकारियों ने की थी. इसके आलोक में अभियंता प्रमुख ने कार्यपालक अभियंता को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उनसे कहा गया है कि वे तत्काल सड़क व नाली बनवायें. किसी को परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखें. खास कर रेडिशन ब्लू/चेंबर कार्यालय के पास की स्थिति भी सुधारने को कहा गया है.