मुठभेड़ की सीबीआइ जांच की मांग

रांची सतबरवा में आठ जून की रात मुठभेड़ में मारे गये चतरा के एजाज अहमद की पत्नी रेशमा खातून ने घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है. रेशमा ने मुठभेड़ को फरजी बताया है. चतरा के प्रतापपुर निवासी रेशमा और मृतक संतोष की पत्नी सोनी ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मुख्य सचिव को इससे संबंधित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 1:40 AM
रांची सतबरवा में आठ जून की रात मुठभेड़ में मारे गये चतरा के एजाज अहमद की पत्नी रेशमा खातून ने घटना की सीबीआइ जांच की मांग की है. रेशमा ने मुठभेड़ को फरजी बताया है.
चतरा के प्रतापपुर निवासी रेशमा और मृतक संतोष की पत्नी सोनी ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मुख्य सचिव को इससे संबंधित आवेदन दिया है. रेशमा के अनुसार उसका पति एजाज अहमद ड्राइवर था. वह मंसूर आलम उर्फ छोटू मियां की गाड़ी चलाता था. घटना के दिन वह संतोष यादव और योगेश कुमार के साथ दिन के तीन बजे मनिका के लिए निकला था.
बीए पास योगेश कुमार की मोबाइल दुकान है. रेशमा के अनुसार तीनों को माओवादी बताया जा रहा है, जो गलत है. रेशमा के दो बच्चे हैं. घर में विधवा सास भी है. एजाज की मौत के बाद घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गयी है. सोनी देवी और रेशमा ने मानवाधिकार संगठन पीयूसीएल के सदस्यों से भी मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version