पीएलएफआइ के दो उग्रवादी हुए गिरफ्तार

रांची/मनोहरपुर : झारखंड-ओड़िशा के सीमावर्ती बिश्र थाना क्षेत्र से पीएलएफआइ के दो कुख्यात उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में झारखंड के गिर्दा निवासी बालेश्वर तिवारी व सानजोजोदा (नुवागांव) निवासी काजू साहू शामिल हैं. दोनों जलडेगा के पीएलएफआइ एरिया कमांडर समीर सिंह के लिए काम करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 1:40 AM
रांची/मनोहरपुर : झारखंड-ओड़िशा के सीमावर्ती बिश्र थाना क्षेत्र से पीएलएफआइ के दो कुख्यात उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार नक्सलियों में झारखंड के गिर्दा निवासी बालेश्वर तिवारी व सानजोजोदा (नुवागांव) निवासी काजू साहू शामिल हैं.
दोनों जलडेगा के पीएलएफआइ एरिया कमांडर समीर सिंह के लिए काम करते थे. विगत दिनों दोनों नक्सलियों ने ओड़िशा के सोरड़ा निवासी एक व्यवसायी से एक लाख रुपये की लेवी मांगी थी.
इसकी सूचना व्यापारी ने पुलिस को दी थी. बिश्र थाना प्रभारी सुशांत दास ने शुक्रवार की देर शाम ओड़िशा सीमा के कातेपुर बाजार के निकट से दोनों को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार नक्सलियों के पास दो मोबाइल फोन व एक बाइक बरामद की गयी है.