दोस्त से मिलने घर से निकला था, रात भर था गायब चाकू से गोद युवक की हत्या, सुबह मिला शव

रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू स्थित केंद्रीय विद्यालय के समीप रविवार की सुबह राजन उर्फ छोटू नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी हत्या तेजधार हथियार से की गयी है. गर्दन पर भी हथियार के निशान मिले हैं. युवक धुर्वा स्थित साइड फाइव का रहनेवाला था. वह शनिवार की रात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 3:59 AM
रांची: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर टू स्थित केंद्रीय विद्यालय के समीप रविवार की सुबह राजन उर्फ छोटू नामक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है.

उसकी हत्या तेजधार हथियार से की गयी है. गर्दन पर भी हथियार के निशान मिले हैं. युवक धुर्वा स्थित साइड फाइव का रहनेवाला था. वह शनिवार की रात अपने दोस्तों से मिलने की बात कह घर से निकला था, लेकिन रात भर गायब था. इधर, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. घटना को लेकर जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने आशंका जतायी है कि छोटू की हत्या अन्यत्र कर शव को केंद्रीय विद्यालय के समीप अपराधियों ने फेंक दिया था. जिस स्थान से शव को बरामद किया गया है, उस स्थान पर खून के धब्बे नहीं मिले थे. युवक के पेट पर चाकू से कई वार किये गये हैं, वहीं गर्दन रेतने की भी कोशिश की गयी है. पुलिस के अनुसार छोटू विभिन्न मामलों में पूर्व में जेल जा चुका था. करीब दो माह पहले ही वह जमानत पर बाहर निकला था.

Next Article

Exit mobile version