12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लातेहार:प्रताड़ना से परेशान महिला ने तीन बेटियों को टांगी से काटा, खुद को मारने का भी किया प्रयास

मनिका: लातेहार में मनिका थाना क्षेत्र स्थित रतहाखाड़ गांव में शनिवार रात करीब 12 बजे माले नेता बच्चन सिंह के छोटे बेटे सुदामा सिंह की पत्नी आशा देवी ने घर में सोयी अपनी सभी तीन बेटियों की टांगी से काट कर हत्या की दी़ घटना को अंजाम देने के बाद आशा देवी ने खुदकुशी के […]

मनिका: लातेहार में मनिका थाना क्षेत्र स्थित रतहाखाड़ गांव में शनिवार रात करीब 12 बजे माले नेता बच्चन सिंह के छोटे बेटे सुदामा सिंह की पत्नी आशा देवी ने घर में सोयी अपनी सभी तीन बेटियों की टांगी से काट कर हत्या की दी़ घटना को अंजाम देने के बाद आशा देवी ने खुदकुशी के इरादे से जहर खाकर घर के पास के कुएं में छलांग लगा दी.

महिला को बेहोशी की हालत में उसका भतीजा विशुनदेव सिंह ने कुएं में रस्सी के सहारे उतर कर बाहर निकाला़ परिजनों व ग्रामीणों ने महिला को मनिका थाना को सुपुर्द कर दिया, जहां से पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका में इलाज के लिए भरती कराया. घटना के बाद से महिला के पति सुदामा सिंह का कोई अता-पता नहीं है़.

बेटियों समेत खुद को खत्म करना चाहती थी
अस्पताल में पूछताछ के क्रम में आशा देवी ने बताया कि उसका पति सिर्फ बेटी पैदा होने व दूसरों के साथ गलत संबंध रखने का लांछन लगाता था, जिससे तंग आकर उसने बच्चियों समेत खुद को समाप्त करने का निर्णय लिया़ आशा के अनुसार पति सुदामा सिंह उसे बराबर ताना देता था़ आशा ने बताया कि हमने सोचा कि हमारे खत्म होने के बाद वह (पति) अपनी पसंद से घर बसा सकता है.
काफी मिलनसार थी आशा देवी
आरोपी महिला के ससुर बच्चन सिंह व ग्रामीणों ने बताया कि महिला स्वभाव से काफी मिलनसार थी़ कभी किसी से झगड़ा भी नहीं करती थी़ घटना कि सूचना के बाद मनिका थाना पुलिस ने तीनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया़ थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खां ने बताया कि महिला ने किस परिस्थिति में बच्चियों की हत्या की, इसकी जांच की जायेगी. महिला को जेल भेजा जायेगा़ पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टांगी जब्त कर ली है. ज्ञात हो कि माले नेता बच्चन सिंह विगत विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ चुके हैं.
घटना के बाद उमड़ी लोगों की भीड़
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के सैकड़ों लोग माले नेता के घर पहुंचने लगे. सूचना पाकर माले नेता आरएन सिंह, कन्हाई सिंह, ग्राम प्रधान क्यूम अंसारी, संजय सिंह, मुखिया किरण देवी, वंृद बिहारी प्रसाद यादव, बली प्रसाद यादव, जितेंद्र यादव, दरोगी यादव भी घटना की जानकारी लेने पहुंचे. नेक्सजेन संस्था के अखिलेश श्रीवास्तव ने अंतिम संस्कार के लिए 2200 रुपये की सहायता राशि परिजनों को दी.
स्कूल में पढ़ रही थी बेटियां
मृतकों में आशा देवी की बेटी रीना कुमारी (12) बालक मध्य विद्यालय मनिका में आठवीं की छात्र थी. सीता कुमारी (10) पांचवीं व मनीषा कुमारी (छह) प्राथमिक विद्यालय रतहाखाड़ में पहली कक्षा की छात्र थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें