अपार्टमेंट के दो फ्लैट से नकदी व जेवरात की चोरी
रांची : देवी मंडप रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट निवासी शिवकुमार व प्रशांत कुमार के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी 36 हजार रुपये नगद समेत 55 हजार रुपये के गहने ले गये. घटना दिन के करीब दो से 4.30 बजे की है. सूचना मिलते ही पंडरा पुलिस वहां पहुंची. पंडरा […]
रांची : देवी मंडप रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट निवासी शिवकुमार व प्रशांत कुमार के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. अपराधी 36 हजार रुपये नगद समेत 55 हजार रुपये के गहने ले गये.
घटना दिन के करीब दो से 4.30 बजे की है. सूचना मिलते ही पंडरा पुलिस वहां पहुंची. पंडरा पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्ड से पूछताछ की, लेकिन गार्ड घटना की जानकारी नहीं दे पाया. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.
जानकारी के अनुसार शिवकुमार एक प्राइवेट फाइनांस कंपनी में एरिया मैनेजर हैं और अपार्टमेंट के सेकेंड फ्लोर पर रहते हैं. जिस समय चोरी हुई, उस वक्त उनके घर में कोई नहीं था. अपराधी मेन गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और अलमारी का लॉकर तोड़ कर चोरी की. प्रशांत कुमार के घर में कितने की चोरी हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है.