रांची : पलामू के पूर्व सांसद और राजद के नेता मनोज भुइयां ने कहा है कि उनके घर पर एक साजिश के तहत छापेमारी के लिए पुलिस भेजी गयी. श्री भुइयां ने कहा है कि सांसद बीडी राम के इशारे पर ही सरकार ने उन्हें परेशान करने के लिए पुलिस को भेजा है.
इधर, राजद नेता राजकुमार यादव, शेखर भगत, पवन कुमार, अभय कुमार सहित कई नेताओं ने पूर्व सांसद के घर पुलिस भेजे जाने की कार्रवाई की निंदा की है. राजद नेताओं ने कहा कि भाजपा की इस साजिश के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध किया जायेगा.