लूट व छिनतई मामले के दो वांछित गिरफ्तार
रांची : लूट व छिनतई के कई मामलों के वांछित अपराधी जमीर खान उर्फ टिंकू उर्फ रॉकी और मो इरशाद उर्फ सद्दाम को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को सोमवार को मीडिया के सामने पेश किया गया. इस दौरान सीटी एसपी जया राय ने बताया जमीर खान पर लालपुर थाने में चोरी, रंगदारी […]
रांची : लूट व छिनतई के कई मामलों के वांछित अपराधी जमीर खान उर्फ टिंकू उर्फ रॉकी और मो इरशाद उर्फ सद्दाम को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों को सोमवार को मीडिया के सामने पेश किया गया.
इस दौरान सीटी एसपी जया राय ने बताया जमीर खान पर लालपुर थाने में चोरी, रंगदारी मांगने, सदर थाने में लूट व रंगदारी मांगने और लोअर बाजार से आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. मो इरशाद आलम उर्फ सद्दाम लोअर बाजार थाना क्षेत्र में छिनतई मामले में जेल जा चुका है.
पुलिस के अनुसार जमानत पर जेल से निकलने के बाद उसने साथियों के साथ मिल कर अप्सरा होटल के पीछे छिनतई की थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद लालपुर थानेदार राकेश रंजन सिंह व एएसआइ अरुण कुमार सिंह ने उन्हें गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से पांच हजार रुपये नकद, एक बजरंग बली का लॉकेट, एक्टिवा स्कूटी (जेएच-01बीइ-2723), एक नंबर प्लेट (जेएच-01बीएफ-6772), चाकू व चार मोबाइल बरामद किये गये हैं. पुलिस देर शाम तक अपराधियों से पूछताछ कर रही थी.