शौचालय निर्माण के बाद फोटोग्राफ अपलोड करें
रांची : केंद्र सरकार ने शौचालय निर्माण के बाद फोटोग्राफ अपलोड करना जरूरी कर दिया है. स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत बननेवाले शौचालयों की भौतिक स्थिति को लेकर फोटोग्राफ अनिवार्य किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में एसबीएम एप भी तैयार किया गया है. इसे सभी राज्यों को मानने के […]
रांची : केंद्र सरकार ने शौचालय निर्माण के बाद फोटोग्राफ अपलोड करना जरूरी कर दिया है. स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के तहत बननेवाले शौचालयों की भौतिक स्थिति को लेकर फोटोग्राफ अनिवार्य किया गया है. केंद्र सरकार की ओर से इस संबंध में एसबीएम एप भी तैयार किया गया है.
इसे सभी राज्यों को मानने के निर्देश दिये गये हैं. केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि फोटोग्राफ अपलोड नहीं किये जाने से योजना की दूसरी किस्त राज्यों को नहीं दी जायेगी. केंद्र का कहना है कि राज्य सरकारें शौचालय निर्माण से संबंधित आंकड़े की इंट्री तो कर रही हैं, पर फोटो अपलोड करना काफी धीमा है.
गौरतलब है कि झारखंड में ग्रामीण विकास विभाग और पेयजल तथा स्वच्छता विकास विभाग की तरफ से टॉयलेट बनवाये जा रहे हैं. पेयजल और स्वच्छता विभाग की तरफ से वित्तीय वर्ष 2015-16 में अब तक राज्य में 30 हजार शौचालय बनाने की बात कही जा रही है.