30 सितंबर से आर्मी बहाली
रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड , रांची में 30 सितंबर से आर्मी बहाली शुरू होगी, जो नौ अक्तूबर तक चलेगी. इसमें झारखंड के सभी 24 जिलों के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. 30 सितंबर को टेक्निकल, नर्सिग असिस्टेंट, नर्सिग असिस्टेंट वेटनरी पद के लिए बहाली होगी, जबकि एक से लेकर नौ अक्तूबर तक […]
रांची : मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल ग्राउंड , रांची में 30 सितंबर से आर्मी बहाली शुरू होगी, जो नौ अक्तूबर तक चलेगी. इसमें झारखंड के सभी 24 जिलों के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे.
30 सितंबर को टेक्निकल, नर्सिग असिस्टेंट, नर्सिग असिस्टेंट वेटनरी पद के लिए बहाली होगी, जबकि एक से लेकर नौ अक्तूबर तक सभी ट्रेड की बहाली होगी. अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की वेबवाइट ज्वाइनइंडियनआर्मी. निक. इन से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा. यह जानकारी आर्मी बहाली के निदेशक कर्नल धर्मेद्र यादव ने दी.