राज्यपाल से मिला संयुक्त वाम मोरचा
रांची : संयुक्त वाम मोरचा के सदस्यों ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल से मिल कर जमशेदपुर घटना की पार्टी द्वारा करायी गयी जांच रिपोर्ट सौंपी. वाम मोरचा के सदस्यों ने आग्रह किया है कि इस घटना के दोषियों को गिरफ्तार किया जाये. राजभवन से लौटने से बाद प्रेस वार्ता में मोरचा के सदस्यों ने कहा कि जमशदेपुर की घटना सुनियोजित थी.
कुछ कट्टरपंथियों ने एक साजिश के तहत घटने को अंजाम दिया था. इन लोगों ने आम जनों की भावना से खिलवाड़ करने की कोशिश की. गलत सूचना लोगों तक पहुंचायी. इसकी जानकारी प्रशासन को भी है.
कई लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. ऐसे लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए. इसके पीछे कारण क्या है, यह जानना चाहिए. राज्यपाल से मिलनेवालों में माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी, भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह, राजेंद्र सिंह मुंडा, सुशांतो, महेंद्र पाठक, सुशांतो, शुभेंदू सेन, प्रकाश विप्लव आदि मौजूद थे.