अवैध जमीन कारोबार की सीबीआइ जांच हो : मेहता

रांची : लोकसभा के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो और चतरा जिले में हो रहे जमीन के अवैध कारोबार की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्होंने कहा है कि इन जिलों में जिला प्रशासन की मिलीभगत से गैर मजरूआ, नदी-नाला, चरागाह, श्मशान व वनभूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 2:14 AM
रांची : लोकसभा के पूर्व सांसद भुवनेश्वर मेहता ने हजारीबाग, रामगढ़, बोकारो और चतरा जिले में हो रहे जमीन के अवैध कारोबार की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर उन्होंने कहा है कि इन जिलों में जिला प्रशासन की मिलीभगत से गैर मजरूआ, नदी-नाला, चरागाह, श्मशान व वनभूमि की लूट हो रही है.
मुख्यमंत्री से मिलने के बाद पार्टी कार्यालय में प्रेस से बात करते हुए श्री मेहता ने कहा कि पूर्व में कई बार इस मामले की जानकारी राज्य के वरीय अधिकारियों को दी गयी है. किसी ने कार्रवाई नहीं की है. अधिकारी अंचलाधिकारी को जांच करने के लिए कह देते हैं, जबकि अंचलाधिकारी ही इस काम में मिले हुए हैं.
रामगढ़ जिले में भू माफिया ने कैंटोनमेंट बोर्ड को भी नहीं छोड़ा. हजारीबाग में सदर प्रखंड के बक्सपुरा, मकुजगंज, बभनैव, ओरिया, सलैया, बहरी, हरहद, भेलवारा आदि इलाके में व्यापक लूट हुई है. केरेडारी में भी इसी तरह जमीन का अधिग्रहण किया गया है. टंडवा में कोल कंपनियों के लिए भूमि अधिग्रहण में गड़बड़ी की गयी है. निगरानी इस मामले की जांच में सक्षम नहीं है. इस कारण पूरे मामले की जांच सीबीआइ से होनी चाहिए.
क्रशर उद्योग के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया सरल हो
श्री मेहता ने सरकार से क्रशर उद्योग को लाइसेंस देने की प्रक्रिया को सरल करने का आग्रह किया है.उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले में 500 से अधिक क्रशर बंद हो गये हैं. इससे हजारों लोग बेरोजगार हो गये हैं. सीएम से कहा है कि ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के तर्ज पर लाइसेंस देने की प्रक्रिया चलनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version