दुर्घटना के कारण रांची-लोहरदगा ट्रेन रद्द

रांची : लोहरदगा में रेल इंजन से स्कूली वैन की टक्कर के कारण रांची से खुलनेवाली थ्री आरएल को गुरुवार को रद्द कर दिया गया. इस कारण ट्रेन से लोहरदगा जानेवाले यात्राी परेशान रहे. ट्रेन रद्द होने के बाद यात्रियों का पैसा वापस कर दिया गया. रांची से ढ़ाई बजे लोहरदगा के लिए पैसेंजर ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 3:07 AM
रांची : लोहरदगा में रेल इंजन से स्कूली वैन की टक्कर के कारण रांची से खुलनेवाली थ्री आरएल को गुरुवार को रद्द कर दिया गया. इस कारण ट्रेन से लोहरदगा जानेवाले यात्राी परेशान रहे. ट्रेन रद्द होने के बाद यात्रियों का पैसा वापस कर दिया गया. रांची से ढ़ाई बजे लोहरदगा के लिए पैसेंजर ट्रेन खुली. इधर, इस घटना के बाद रेलवे की ओर से प्रारंभिक जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
अधिकारियों की ओर से इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. जांच रिपोर्ट शीघ्र डीआरएम को सौपी जायेगी. रेलवे के अधिकारी प्रथम दृष्टया वैन चालक को दोषी मान रहे है. उनके अनुसार ड्राइवर कान में इयर फोन लगा कर गाड़ी चला रहा था. इस कारण उसे ट्रेन का हॉर्न नहीं सुनाई पड़ा. इस कारण गाड़ी इंजन की चपेट में आ गयी.
कई ट्रेनें विलंब से खुली, यात्री रहे परेशान
रांची. रांची से अजमेरशरीफ जानेवाली गरीब नवाज एक्सप्रेस गुरुवार को रांची से घंटों विलंब से खुली. इस कारण यात्री परेशान रहे. ट्रेन की एक कोच में खराबी आ जाने के कारण कोच को काट कर हटाया गया और दूसरे कोच को लगा कर भेजा गया. वहीं रांची से खुलनेवाली कई ट्रेनें विलंब से खुली. चौपन एक्सप्रेस,वर्धमान पैसेंजर व अल्लपूंजा एक्सप्रेस एक-एक घंटे विलंब से खुली. वहीं हटिया में प्लेटफॉर्म खाली नहीं रहने की वजह से जम्मूतवी एक्सप्रेस चार घंटे 45 मिनट व झारखंड स्वर्ण जयंती सवा घंटे लेट से खुली.

Next Article

Exit mobile version