23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1680 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1680 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. गुरुवार को जैक सभागार में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने काम को नौकरी नहीं, बल्कि सेवा व मिशन मान कर करें. राज्य में शिक्षा की व्यवस्था देख कर मन दुखी होता है. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 1680 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. गुरुवार को जैक सभागार में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने काम को नौकरी नहीं, बल्कि सेवा व मिशन मान कर करें. राज्य में शिक्षा की व्यवस्था देख कर मन दुखी होता है. शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करना सरकार की प्राथमिकता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1991 के बाद शिक्षा का तेजी से बाजारीकरण हुआ. आज शिक्षक व छात्र में पहले जैसा संबंध नहीं रहा. शिक्षक और छात्रों में व्यवसाय का संबंध बन गया है. यह दुख की बात है. हमें पुरानी व्यवस्था फिर से कायम करनी है. राज्य में शिक्षा की स्थिति काफी खराब है.
भवन है, तो शिक्षक नहीं, शिक्षक हैं तो भवन नहीं. शौचालय नहीं होने के कारण छात्राएं विद्यालय छोड़ रही हैं. सरकार ने विद्यालयों को शत-प्रतिशत संसाधन युक्त करने का काम शुरू किया है. सीएसआर के तहत विद्यालयों में शौचालय व अन्य संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इसके बाद शेष बचे विद्यालय में सरकार अपने स्तर से राशि उपलब्ध करायेगी. राज्य में 15 नवंबर तक प्राथमिक से लेकर कॉलेज तक में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी.
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे ईमानदारी से काम करें, जिस विद्यालय में जायें उसे आदर्श विद्यालय बनायें. उन्होंने कहा कि वे सत्ता के लिए नहीं, बल्कि सेवा के लिए राजनीति में आये हैं.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनीष रंजन ने कहा कि राज्य के 1000 अपग्रेड उच्च विद्यालय को संसाधन युक्त किया जा रहा है. 162 बालिका छात्रवास का निर्माण कार्य शुरू किया गया है. मौके पर झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक अरविंद विजय विलूंग समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें