सेल्समैन से मारपीट कर 32 हजार रुपये की लूट
रांची : हटिया स्थित एक शराब दुकान के सेल्समैन मंजय कुमार सिंह के साथ दो अपराधियों ने दुकान में बंद कर मारपीट की. इसके बाद दुकान से 32 हजार लूट कर फरार हो गये. घटना को लेकर गुरुवार को अपराधियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के अनुसार घटना बुधवार […]
रांची : हटिया स्थित एक शराब दुकान के सेल्समैन मंजय कुमार सिंह के साथ दो अपराधियों ने दुकान में बंद कर मारपीट की. इसके बाद दुकान से 32 हजार लूट कर फरार हो गये. घटना को लेकर गुरुवार को अपराधियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
पुलिस के अनुसार घटना बुधवार देर रात की है. जब मंजय कुमार सिंह दुकान बंद कर रहा था, उसी दौरान दो लोग दुकान पहुंचे और मंजय कुमार से शराब की मांग की.
जब मंजय ने कहा कि दुकान बंद हो चुकी है, तब दोनों ने मिल कर मंजय से जबरन दुकान खुलवाया और उसके साथ मारपीट की. इसके बाद 32 हजार रुपये की लूट कर भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर देर रात पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस को आरंभिक जांच में पता चला है कि मंजय सिंह के साथ मारपीट हुई है, लेकिन लूटपाट की घटना पर पुलिस को संदेह है.