रांची : पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र में गत नौ जून को नक्सलियों और पुलिस के बीच हुए मुठभेड़ में नक्सली अनुराग उर्फ डॉक्टर समेत 12 लोगों के मारे जाने की घटना की सीआइडी जांच शुरू कर दी गयी है. सीआइडी के एसपी सुदर्शन मंडल के निर्देश पर जांच शुरू हुई है.
दो दिन पहले ही इस संबंध में डीजीपी का आदेश सीआइडी को मिला था. इस घटना में पुलिस पर आरोप लगे हैं कि फरजी मुठभेड़ में लोग मारे गये. मारे गये 12 नक्सलियों में से सिर्फ एक का ही नक्सली होने का प्रमाण है. जो लोग मारे गये थे, उसमें नक्सली अनुराग का बेटा, भतीजा, स्कॉरपियो का चालक, दो पारा टीचर और तीन नाबालिग भी थे.
उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर मीडिया में आयी रिपोर्ट के आधार पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी कई बिंदुओं पर राज्य सरकार और राज्य पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.