हाईवा जलाने के मामले में जिप सदस्य का पति गिरफ्तार

24 जुलाई की रात बोकारो के गांधीनगर में नक्सलियों ने जला दिये थे 34 वाहन बोकारो-रांची : बोकारो के गांधीनगर, खासमहल परियोजना में 24 जुलाई को 34 वाहनों को जलाने के मामले में पुलिस ने जिला परिषद सदस्य के पति संतोष प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए बोकारो रेंज के डीआइजी शंभु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 2:12 AM
24 जुलाई की रात बोकारो के गांधीनगर में नक्सलियों ने जला दिये थे 34 वाहन
बोकारो-रांची : बोकारो के गांधीनगर, खासमहल परियोजना में 24 जुलाई को 34 वाहनों को जलाने के मामले में पुलिस ने जिला परिषद सदस्य के पति संतोष प्रजापति को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए बोकारो रेंज के डीआइजी शंभु ठाकुर ने बताया कि संतोष ठेकेदारी करने के साथ-साथ लेवी वसूलने का भी काम करता है.
जांच में मिले पुख्ता साक्ष्य के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल नक्सलियों की गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की गयी है. पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. जल्द ही और नक्सली पकड़े जायेंगे.
घटना से पहले बढ़ गयी थी चहलकदमी
डीआइजी ने बताया 24 जुलाई को बेरमो के खासमहल में वाहनों को जलाने की घटना में नक्सलियों के साथ संतोष प्रजापति शामिल था. घटना से सप्ताह भर पहले क्षेत्र में नक्सली मिथिलेश महतो उर्फ दुर्योधन महतो की चहलकदमी बढ़ गयी थी. संतोष के पास से एक मोबाइल सेट बरामद किया गया.
वह उस मोबाइल से सिर्फ मिथिलेश महतो से ही बात करता था. संतोष लगातार मिथिलेश महतो के संपर्क में था. उसने ही घटना के दिन नावाडीह के छोटकी कुल्ही से दस्ते को घटना स्थल तक लाया. न केवल वह घटना में शामिल था, बल्कि घटना के बाद सभी नक्सलियों को छोटकी कुल्ही तक छोड़ने भी गया. संतोष पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version