21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीज जांच के लिए घंटों कतार में खड़े रहे

रिम्स में दो घंटे कटी रही बिजली, चरमरायी व्यवस्था रांची : रिम्स में शुक्रवार को बिजली कटौती के कारण अस्पताल की अधिकतर सेवाएं सुबह 9.40 बजे से 11.20 बजे तक प्रभावित रही. कई महत्वपूर्ण जांच नहीं हुई. छोटे ऑपरेशन भी प्रभावित हुए. करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल की सेवाएं अस्त-व्यस्त रहीं. सबसे ज्यादा परेशानी गंभीर […]

रिम्स में दो घंटे कटी रही बिजली, चरमरायी व्यवस्था
रांची : रिम्स में शुक्रवार को बिजली कटौती के कारण अस्पताल की अधिकतर सेवाएं सुबह 9.40 बजे से 11.20 बजे तक प्रभावित रही. कई महत्वपूर्ण जांच नहीं हुई. छोटे ऑपरेशन भी प्रभावित हुए. करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल की सेवाएं अस्त-व्यस्त रहीं.
सबसे ज्यादा परेशानी गंभीर मरीजों को हुई. उन्हें जांच के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. इसके कारण सिटी स्कैन, एमआरआइ व अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांच प्रभावित हुई. बिजली की आपूर्ति सुबह 11.20 बजे बहाल हो सकी. इसके बाद जांच कार्य शुरू हुए. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरएमसीएच फीडर में तकनीकी खराबी के कारण बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी. इसे दूर करने के लिए बिजली कर्मचारी करीब डेढ़ घंटा लगे रहे.
कैश काउंटर भी रहा बंद
रिम्स में बिजली कटौती के कारणकैश काउंटर भी बंद रहा. इससे कई लोगों की जांच नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार कई मरीजों को निजी जांच घर से जांच करानी पड़ी. बिजली आने पर कैश काउंटर के सामने मरीज के परिजनों को भीड़ लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें