प्रबंधन ने तोड़ा एचइसी गेट
रांची : वर्षो पुराने एचइसी गेट (चेक पोस्ट) को प्रबंधन ने शुक्रवार को तोड़ दिया. गेट से सटे सुधा शॉप को भी तोड़ा गया. नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर राज्य सरकार ने एचइसी को पत्र लिखा था. पत्र में कहा गया था कि एचइसी आवासीय परिसर में विधानसभा […]
रांची : वर्षो पुराने एचइसी गेट (चेक पोस्ट) को प्रबंधन ने शुक्रवार को तोड़ दिया. गेट से सटे सुधा शॉप को भी तोड़ा गया. नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण को लेकर राज्य सरकार ने एचइसी को पत्र लिखा था.
पत्र में कहा गया था कि एचइसी आवासीय परिसर में विधानसभा व सचिवालय है. सड़क कम चौड़ी होने के कारण आये दिन जाम की समस्या बनी रहती है. सरकार सड़क को चौड़ा करना चाहती है. पत्र के आलोक में प्रबंधन ने गेट तोड़ने का निर्णय लिया. सुधा डेयरी शॉप के लिए आवंटन आदेश को रद्द कर दिया गया है.
पूर्व में ही दुकान खाली करने को कहा गया था. मालूम हो कि एचइसी के स्थापना के समय एचइसी गेट का निर्माण किया गया था. गेट के पास स्थित कमरा में सीआइएसएफ के जवान रहते थे. एचइसी परिसर में प्रवेश व निकासी करने वाले बड़े वाहनों को जवानों द्वारा चेकिंग के बाद ही प्रवेश व निकासी करने दिया जाता था. गेट चीफ ऑफ टाउनशिप हेमंत गुप्ता के निर्देश पर इसे तोड़ा गया. इसका नेतृत्व एचएन प्रसाद कर रहे थे.