टैक्स चोरी करनेवालों पर कार्रवाई का निर्देश
सीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टैक्स चोरी करनेवालों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही समय पर टैक्स देनेवालों को परेशान नहीं करने का निर्देश दिया. राजस्व संग्रह की समीक्षा के दौरान उन्होंने राजस्व विभागों के जुड़े अधिकारियों […]
सीएम ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टैक्स चोरी करनेवालों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिया. साथ ही समय पर टैक्स देनेवालों को परेशान नहीं करने का निर्देश दिया. राजस्व संग्रह की समीक्षा के दौरान उन्होंने राजस्व विभागों के जुड़े अधिकारियों को यह निर्देश दिया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्व ही राज्य की अर्थ व्यवस्था का आधार है. इसलिए इसकी वसूली में किसी तरह की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए. उन्होंने टैक्स चोरी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने और लंबित केसों का निष्पादन निश्चित समय सीमा में करने का निर्देश दिया.
उन्होंने अंतर विभागीय समन्वय स्थापित कर टैक्स चोरी रोकने और बिचौलियों की प्रथा को समाप्त करने का निर्देश दिया. न्यायिक विवादों के निबटारे के बावजूद वसूली के लिए लंबित मामलों में कार्रवाई करने और वसूली का आदेश दिया.
राज्य के चेक पोस्टों पर शीघ्र ही इलेक्ट्रॉनिक वे-ब्रिज बनाने और उस पर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया. बकाया टैक्स वसूली के लिए विशेष अभियान चलाने और कैंप लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायतों को भी राजस्व से संबंधित अधिकार है. पर, पंचायत स्तर पर राजस्व वसूली नहीं हो रही है.
पंचायत स्तर पर राजस्व वसूली के लिए एक- एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया. जमीन रजिस्ट्री के लिए शुल्क के तौर पर नकद राशि जमा करने के बदले बैंकों में राशि जमा कर रसीद संलग्न करने की व्यवस्था करने का सुझाव दिया.
वित्त सचिव ने उन्हें राजस्व वसूली की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष जुलाई माह तक 3216.86 करोड़ रुपये की वसूली हुई थी. इस वर्ष जुलाई तक 3573.41 करोड़ रुपये की वसूली हुई है. समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, वाणिज्यकर कर सचिव, भू राजस्व सचिव, उत्पाद आयुक्त सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.