हादसा : नगड़ी के उरांव टोली में हुई घटना

पिस्कानगड़ी : नगड़ी उरांव टोली निवासी प्रदीप उरांव (16) की मौत करंट लगने से हो गयी. वह नगड़ी उवि के नौवीं कक्षा का छात्र था. उसकी मौत की सूचना मिलते ही लोग जमा हो गये. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों का घेराव कर मृतक के परिजन को नौकरी व मुआवजा देने की मांग करने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 1:44 AM

पिस्कानगड़ी : नगड़ी उरांव टोली निवासी प्रदीप उरांव (16) की मौत करंट लगने से हो गयी. वह नगड़ी उवि के नौवीं कक्षा का छात्र था. उसकी मौत की सूचना मिलते ही लोग जमा हो गये. उन्होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों का घेराव कर मृतक के परिजन को नौकरी व मुआवजा देने की मांग करने लगे. वे एसडीओ (बिजली) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भी मांग कर रहे थे. विधायक नवीन जायसवाल सहित अन्य के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.

क्या है मामला : ग्रामीणों के अनुसार, 11 हजार वोल्ट लाइन का तार पुराना पोखर होते हुए दुर्गा मंदिर की ओर गया है. तार कई दिनों से झुका हुआ है. इसी रास्ते से कई लोगों का आना जाना होता है. इसे ठीक करने के लिए विभाग में लिखित व मौखिक सूचना दी गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी.

अहले सुबह मेढ़ बनाने खेत में गया था

शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे प्रदीप उरांव अपने खेत में मेढ़ बनाने गया था. इसी क्रम में झुके तार के संपर्क में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीण इसके लिए बिजली विभाग के लोगों को जिम्मेदार ठहरा रहे थे. बाद में ग्रामीणों की सूचना पर विधायक नवीन जायसवाल नगड़ी थाना पहुंचा. उन्होंने फोन कर विभाग के वरीय पदाधिकारियों को बुलाया. कहा : काम के प्रति लापरवाही न करें. अगर जनता उग्र हो गयी, तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. विधायक श्री जायसवाल, भाजपा के संजय सेठ, शशिभूषण भगत, सीओ बैद्यनाथ कामती व थाना प्रभारी अजय कुमार के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए.

परिजनों को मिली राशि : बिजली विभाग की ओर से मृतक के परिजन को तत्काल 15 हजार रुपये और पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत नगड़ी अंचल की ओर से पांच हजार रुपये दिये गये. तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया. इस संबंध मे मृतक के बड़े भाई क्रांति उरांव ने घटना की लिखित सूचना नगड़ी थाना को दे दी है.

Next Article

Exit mobile version