19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-धन योजना से 37.98 लाख लोग जुड़े, लेकिन

जब से खुला है, ऐसे ही पड़ा है रांची : प्रधानमंत्री जन धन योजना से राज्य के 37,98,947 लोग जुड़े हैं. इसमें से 21,24,137 लोगों को आधार से जोड़ा गया है. वहीं 27,17,276 लोगों को रूपे कार्ड दिया गया है. जन-धन योजना से जुड़े लोगों में से 50 फीसदी लोगों के खाते में ट्रांजेक्शन नहीं […]

जब से खुला है, ऐसे ही पड़ा है
रांची : प्रधानमंत्री जन धन योजना से राज्य के 37,98,947 लोग जुड़े हैं. इसमें से 21,24,137 लोगों को आधार से जोड़ा गया है. वहीं 27,17,276 लोगों को रूपे कार्ड दिया गया है. जन-धन योजना से जुड़े लोगों में से 50 फीसदी लोगों के खाते में ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा है. यानी जब से खाता खुला है, उस समय से उसमें कोई लेन-देन नहीं हुआ है.
योजना के तहत कई खाते जीरो बैलेंस में खुले थे, तो वे आज भी जीरो बैलेंस में ही हैं. इन खाता में भी किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है.
नहीं हो रहा है सही तरीके से काम
इस योजना के बारे में ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा ने मुख्य सचिव को रिपोर्ट दी है. मुख्य सचिव को बताया गया है कि योजना के क्रियान्वयन में बैंकों का अपेक्षा मुताबिक सहयोग नहीं मिल रहा है.
इसका प्रचार-प्रसार व मॉनिटरिंग सही तरीके से नहीं हो रही है. वहीं अधिकतर खाता धारकों को पासबुक भी नहीं मिला है. विभागीय सचिवों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेवारी दी गयी थी. वहीं प्रखंड स्तर पर भी पदाधिकारी ठीक से मॉनिटरिंग नहीं कर रहे हैं.
चार से बैंकों में लगेगा कैंप
रांची : प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना का लाभ अधिक से अधिक लोग उठायें इसके लिए राजधानी के बैंकों में चार, पांच व छह अगस्त को विशेष कैंप लगाया जायेगा. कैंप में आने वाले लोगों को ऑन स्पॉट ये सेवाओं उपलब्ध करायी जायेंगी.
उक्त बातें नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने शनिवार को नगर निगम में कही. बैठक में आयुक्त ने सभी बैंकों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हर व्यक्ति को इन योजनाओं से होनेवाले लाभ की भी जानकारी दें.
सभी वार्ड पार्षदों से भी आग्रह किया कि वे अपने अपने वार्ड के लोगों को कैंप की जानकारी दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें