डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिया निर्देश

रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के एसपी को पत्र लिखा रांची : सभी पुलिस पदाधिकारियों को आठ अगस्त तक हर हाल में बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक(डीआइजी) अरुण कुमार सिंह ने रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के एसपी को पत्र लिखा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 1:55 AM
रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के एसपी को पत्र लिखा
रांची : सभी पुलिस पदाधिकारियों को आठ अगस्त तक हर हाल में बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया है. इस बाबत दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के पुलिस उपमहानिरीक्षक(डीआइजी) अरुण कुमार सिंह ने रांची, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और खूंटी के एसपी को पत्र लिखा है.
डीजीपी ने भी जतायी थी नाराजगी : डीआइजी ने लिखा है कि पिछले दिनों पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा बिजली चोरी करने तथा उससे संबंधित प्राथमिकी दर्ज होने के मामले को डीजीपी एवं आइजी ने काफी गंभीरता से लिया है एवं अप्रसन्नता प्रकट की गयी है.
उन्होंने निर्देश दिया है कि आठ अगस्त तक सभी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी जो सरकारी आवास में रहते हैं, बिजली कनेक्शन लेकर मीटर लगवा लें. पत्र में लिखा गया है कि यह कार्य थाना, ओपी कार्यालय, वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आवास आदि सभी इकाइयों के लिए समान रूप से लागू होगा. थाना स्तर पर थाना प्रभारी, पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल स्तर पर डीएसपी इसका अनुपालन करायेंगे.
बैरकों में हीटर, कुलर लगाये जाने की हरकत के संबंध में भी समय-समय पर छापामारी कराने एवं दोषी को दंडित करने का निर्देश दिया गया है. डीआइजी ने यह आदेश हर हाल में आठ अगस्त तक अनुपालन करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version