पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा बढ़ायी गयी
रांची : श्रवणी मेला को लेकर पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा शनिवार से बढ़ा दी गयी है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी प्रभात कुमार ने जारी कर दिया है. एसएसपी ने लिखा है कि सावन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो. कोई संदिग्ध व्यक्ति शहर में न पहुंचे. इसके लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य […]
रांची : श्रवणी मेला को लेकर पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा शनिवार से बढ़ा दी गयी है. इससे संबंधित आदेश एसएसपी प्रभात कुमार ने जारी कर दिया है. एसएसपी ने लिखा है कि सावन के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो.
कोई संदिग्ध व्यक्ति शहर में न पहुंचे. इसके लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर निगरानी रखी जाये. साथ ही दो पहिया वाहन सहित सभी तरह के वाहनों की चेकिंग करें. संदिग्ध लोगों की की गतिविधियों पर निगरानी रखें.