त्रस्त कर्मी सामूहिक इस्तीफे को तैयार

एमडी पर गाली गलौज करने व धमकाने का आरोप, कहा पेपर वेट फेंक कर मारते हैं रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ मिशन के कर्मचारियों ने त्रहिमाम संदेश भेजा है. इन्होंने प्रधान सचिव को अपना हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिखा है. इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल, सीएम, स्वास्थ्य मंत्री व मुख्य सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 2:10 AM
एमडी पर गाली गलौज करने व धमकाने का आरोप, कहा पेपर वेट फेंक कर मारते हैं
रांची : राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के खिलाफ मिशन के कर्मचारियों ने त्रहिमाम संदेश भेजा है. इन्होंने प्रधान सचिव को अपना हस्ताक्षरयुक्त पत्र लिखा है. इसकी प्रतिलिपि राज्यपाल, सीएम, स्वास्थ्य मंत्री व मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को भेजी गयी है. पत्र अनुबंध कर्मियों के साथ एमडी के र्दुव्‍यवहार, मानसिक प्रताड़ना तथा बार-बार अनुबंध समाप्त कर दिये जाने की धमकी के संबंध में है.
करीब 40 महिला व पुरुष कर्मचारियों ने लिखा है कि एमडी उन्हें गालियां देते हैं. यहां तक कि वह अक्सर पेपर वेट चला कर कर्मचारियों को मार देते हैं. कर्मचारियों ने लिखा है कि बिना वजह शो-कॉज करने तथा बरखास्त करने की धमकी दी जाती है, जबकि वे सुबह से शाम तक अपना काम ईमानदारी पूर्वक करते हैं. कर्मचारियों ने प्रधान सचिव से कहा है कि वह एनआरएचएम कार्यक्रम में सुधार तथा न्याय पाने की उम्मीद में यह पत्र लिख रहे हैं.
सचिव से राज्य हित में समुचित निर्णय लेने का आग्रह किया गया है. इधर सभी कर्मियों ने अपना सामूहिक इस्तीफा भी तैयार किया है. सबने इस पर हस्ताक्षर भी कर दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version