कांके थाना पर ग्रामीणों का हमला, पुलिस फायरिंग भी
संवाददाता, रांची/ कांकेप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है […]

संवाददाता, रांची/ कांके
कांके थाना क्षेत्र के सुकरहुटू निवासी सागर मुंडा ने रविवार को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. इससे आक्रोशित सुकरहुटू के करीब 200 लोगों ने रविवार शाम लगभग पांच बजे कांके थाने पर हमला कर दिया. इनमें महिलाएं भी शामिल थी. लोगों ने थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कमरे में घुस कर तोड़-फोड़ की. केस के रिकॉर्ड को उठा कर फेंक दिया. थाना परिसर में खड़ी कार और बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. थाना भवन के सभी शीशे तोड़ डाले. ग्रामीणों के उग्र रूप को देखते हुए एसआइ सुखराम उरांव ने उन्हें डराने के लिए राइफल निकाल ली. पर ग्रामीण शांत नहीं हुए. इसके बाद सुखराम उरांव ने हवा में दो राउंड फायरिंग की. हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है.
कांके थाना पर ग्रामीणों ..
दो जगहों पर जुटे थे ग्रामीण : पुलिस के रुख के बाद ग्रामीण थाना परिसर से लक्ष्मण चौक के पास चले गये. बाद में पुलिस ने वहां से भी लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया. लाठीचार्ज किया गया. इससे कुछ राहगीर और ग्रामीणों को चोट भी आयी. यहां से भाग कर ग्रामीण रिनपास लाइन के पास जुट गये. ग्रामीणों का एक अन्य दल बीएयू के बायोटक्नोलॉजी कॉलेज के पास से पथराव करने लगा. इसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा. पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें लगी हैं.
अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया : घटना के दौरान थाने में सिर्फ एक एसआइ सुखराम उरांव, एएसआइ आरपी साहू सहित चार सिपाही ही मौजूद थे. कांके थाना प्रभारी आशुतोष नारायण सिंह नहीं थे. जब उन्हें घटना की जानकारी मिली, तब पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया. सूचना मिलने के बाद ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, डीएसपी मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर नीरा प्रभा टोप्पो सहित पुलिस और क्यूआरटी के जवान भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने सभी को खदेड़ कर हटाया. घटना को लेकर कांके न्यू मार्केट की सभी दुकानें बंद रहीं. स्थानीय लोग दहशत में हैं. कांके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. ग्रामीण एसपी ने हमला करनेवालों की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.