ढाई घंटे जाम रखी सड़क

हाथियों के उत्पात से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतरे अनगड़ा : जंगली हाथियों के लगातार उत्पात से परेशानी ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने रांची-पुरुलिया मार्ग को रूपड़ु में करीब ढाई घंटे तक जाम रखा. वन विभाग एवं पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा लिया गया.ग्रामीणों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2015 1:20 AM
हाथियों के उत्पात से नाराज ग्रामीण सड़क पर उतरे
अनगड़ा : जंगली हाथियों के लगातार उत्पात से परेशानी ग्रामीण सोमवार को सड़क पर उतर आये. उन्होंने रांची-पुरुलिया मार्ग को रूपड़ु में करीब ढाई घंटे तक जाम रखा. वन विभाग एवं पुलिस पदाधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा लिया गया.ग्रामीणों के अनुसार, रविवार की रात एक जंगली हाथी रूपड़ु गांव में घुस आया. उसने रंथु मुंडा, दुखु मुंडा, आशीष मुंडा, जयमसीह मुंडा, महावीर पाहन, सुफो देवी तथा जिंतुबेड़ा के विजय महतो व पतरस टोप्पो के घरों को क्षतिग्रस्त कर घर में रखे अनाज को खा गया.
हाथी ने मध्य विद्यालय रूपड़ु की चहारदीवारी को भी नुकसान पहुंचाया. घर गिराये जाने से विजय महतो की पुत्री होलिका चोटिल हो गयी. जंगली हाथी गांव के आसपास सोमवार की सुबह 6 बजे तक रहा़ ग्रामीण जंगली हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ने, हाथियों से हुई क्षति का मुआवजा देने, पटाखा व सर्च लाइट देने की मांग कर रहे थ़े बाद में थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, एएसआई एस तिवारी, रेंजर आरके सिंह, आजसू नेता पारसनाथ उरांव, जयराम महली व मुखिया संध्या बांडो ने जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम हटवाया.
घटना की सूचना पाकर विधायक रामकुमार पाहन भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने हुए नुकसान का जायजा लिया व डीएफओ एवं रेंजर से बात कर प्रभावितों को अविलंब मुआवजा देने का निर्देश दिया़ मौके पर प्रमुख राजेंद्र शाही, वनपाल दिनेश प्रसाद, वनरक्षी केके झा, अजय, रामकृष्ण, सिकंदर, राजू, सुरेंद्र, मोहन व मुनेश्वर सहित अन्य मौजूद थ़े

Next Article

Exit mobile version